देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। covid19india.org के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 59 हजार के पार पहुंच गई है। अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 59,695 हो गई है जबकि 1,985 लोगों की मौत हो गई। इस महामारी से 39,819 लोग अभी भी इलाज करा रहे हैं जबकि 17,887 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3,320 नए मामले सामने आए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 59,662 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1,981 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 59,662 केसों में 39,834 एक्टिव केस हैं, वहीं 17,847 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 731 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 19,063 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 19,063 मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के 19,063 केस सामने आ चुके हैं। शुक्रवार देर शाम आए आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 1,089 लोग पॉजिटिव पाए गए और 37 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 731 लोगों की जान जा चुकी है। 3,470 लोग इस बीमारी से मुक्त भी हुए हैं। वहीं. मुंबई में कोरोना के 12,142 मामले हो गए हैं और 462 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में 748 नए केस आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है। धारावी में कोरोना वायरस के 25 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही मरीजों की संख्या 808 हो गई है और 26 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली में आंकड़ा छह हजार के पार
दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है और आंकड़ा बढ़कर छह हजार के पार हो गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 338 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 6,318 हो गई है और 68 लोग जान गंवा चुके हैं। लक्ष्मी नगर के कैट्स एम्बुलेंस सेवा 102 के 45 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 80 कर्मचारियों का टेस्ट हुआ था। कुछ कैट्स ऑफिसर का परिवार भी चपेट में आ गया है। हिंदुराव अस्पताल में अब तक 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है और सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के 103 जवान संक्रमित
दिल्ली पुलिस का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वह नई दिल्ली जिले के मंदिर मार्ग थाने में तैनात है। जवान के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 12 पुलिसकर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया गया है। वहीं, जामा मस्जिद पुलिस स्टेशन के 2 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अब तक इस थाने से 4 पुलिस वाले कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। शाहदरा के डीसीपी ऑफिस का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है। दिल्ली पुलिस के अब तक 103 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 20 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है।
गुजरात में 24 घंटे में 24 की मौत
गुजरात में 24 घंटे में 390 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,403 हो गई है और 449 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में 600 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। इसमे से 399 चेन्नै से हैं। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 6,009 हो गई है और 40 लोग जान गंवा चुके हैं। राजस्थान में कोरोना के 152 नए केस रिपोर्ट हुए हैं और चार लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल संख्या बढ़कर 3,579 हो गई है। अब तक 103 लोगों की मौत हो चुकी है।
यूपी में 143 नए मामले, चार की मौत
यूपी में 24 घंटे मे 143 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। यहां आंकड़ा बढ़कर 3,214 हो गया है और 66 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, नोएडा में कोरोना के 12 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल 214 केस हो गए हैं। अब तक 118 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। नोएडा में कोरोना से 1 की मौत भी हुई है।
हरियाणा में 22 नए मामले
हरियाणा में 22 नए मामले सामने आए हैं और एक की मौत हो गई। यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 647 हो गई है और आठ लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं गुरुग्राम में कोरोना वायरस के 9 नए केस सामने आए हैं। पिछले 8 दिन में यहां पर 74 नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। संक्रमितों की संख्या 126 हो गई है।
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 130 नए मामले आए और नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले बढ़कर 1678 हो गए हैं। अब तक 160 लोगों की जान गई है।
रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 फीसदी हुई
देश के 216 जिले कोरोना से अब तक अछूते हैं और वहां एक भी कोरोना केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके साथ ही रिकवरी रेट बढ़कर 29.36 फीसदी हुआ है। यानी अस्पताल में भर्ती हर तीन में एक मरीज ठीक हो चुका है। 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से, 29 जिलों में पिछले 21 दिनों से, 36 जिलों में पिछले 14 दिनों से और 46 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी नया कोरोना मरीज सामने नहीं आया है।