देश में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले तीन महीने में सबसे अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 26,513 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से और 120 लोगों ने अपनी जानें गंवाई है। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव केस में भारी इजाफा हो गया है। अब एक्टिव मामलों की संख्या 2,07,000 के पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या भी सबसे अधिक है। एक दिन में कुल 50 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 16 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पंजाब में बीस लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 7709 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 1,27,480 हो गयी है। राज्य में 8861 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 21,34,072 लाख पहुंच गयी है जबकि 50 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 52,861 हो गया है।
महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब में कोरोना के प्रकोप से एक दिन में 20 मरीजों की मौत हो गई है। जबकि 1501 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। अब तक राज्य में 197755 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं इनमें से 6072 मरीजों की मौत हो चुकी है।राज्य के नोडल अफसर के अनुसार विभिन्न जिलों में 269 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। जबकि 39 वेंटिलेटर पर, माहिरो का कहना है कि आने वाले दिनों में कोरोना का प्रकोप और बढ़ सकता है जिन 20 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें जालंधर में 7, पठानकोट में 4, संगरूर में 3, होशियारपुर व तरनतारन में 2-2 तथा कपूरथला व साहिबजादा अजीत सिंह नगर में एक एक मरीज की मौत हुई है।
सामने आ रहे डेटा काफी चिंताजनक है। जुलाई के बाद एक हफ्ते के अंदर में ये सबसे बड़ी तेजी है। इन सात दिनों में कोरोना वायरस के 1 लाख 55 हजार 912 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो कि 14 से 20 दिसंबर वाले हफ्ते के बाद पिछले 12 हफ्तों में सबसे ज्यादा हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बीते चार हफ्तों में साप्ताहिक मामले दोगुने हो चुके हैं।