Advertisement

देश में कोरोना वायरस के केस 81 लाख के पार, लगातार छठे दिन सामने आए 50 हजार से कम नए मामले

देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं तथा इससे ठीक होने वाले...
देश में कोरोना वायरस के केस 81 लाख के पार, लगातार छठे दिन सामने आए 50 हजार से कम नए मामले

देश में लगातार छठे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 50 हजार से कम नए मामले सामने आए हैं तथा इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक बनी रहने से मृत्यु और सक्रिय मामलों की दर में गिरावट आ रही है। 

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना को मात देने वालों की दर 91.34 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्यु दर घटकर 1.49 प्रतिशत तथा संक्रिय मामलों की दर 7.16 फीसदी हो गयी है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के 48,268 नये मामले सामने आये। यह लगातार छठा दिन है, जब कोविड-19 के 50 हजार के कम मामले सामने आये हैं। इससे पहले शुक्रवार को 48,648,  गुरुवार को 49,881, बुधवार को 43,843, मंगलवार को 36,470 और सोमवार को 45,149 नये मामले सामने आये थे।

गत 24 घंटे में इस संक्रमण से 59,454 लोग स्वस्थ हुए है और 551 लोगों की मृत्यु हुई है। देश में अब तक 81.37  लाख से अधिक संक्रमित हुए हैं, जिनमें से करीब 74.33  लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं तथा 1,21,641 लाख लोगों की मृत्यु हुई है। स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से संक्रिय मामले 11,737 घटकर  5,82,649 रह गए हैं।

इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 2,178 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर करीब 1.26 लाख रह गयी , जबकि इस दौरान 127  लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,837 हो गयी है। वहीं इस दौरान 8,241 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या 15.03  लाख हो गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad