Advertisement

कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक नए मामले, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी कहर

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से...
कोरोना वायरस: महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक नए मामले, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में भी कहर

देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक नये मामले सामने आये और सक्रिय मामलों में 29,000 से अधिक की वृद्धि दर्ज की गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।


इस दौरान सक्रिय मामलों में 29,331 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या रविवार को बढ़कर 4,30,503 तक पहुंच गयी।
राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक एवं रिकॉर्ड (पूरे देश में) 57,074 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 लाख के पार 30,10,597 पहुंच गयी है। इससे पहले शनिवार को 49,447 मामले, शुक्रवार को 47,827 मामले, गुरुवार को 43,183 मामले, बुधवार को 39,544 मामले, मंगलवार को 27,918 मामले तथा साेमवार को 31,643 नये मामले सामने आये थे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 27,508 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 25 लाख के पार 25,22,823 हो गयी है तथा सबसे अधिक 222 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 55,878 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक गिरावट के साथ 83.8 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.86 प्रतिशत है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामले 1,300 और बढ़कर 14,000 के करीब पहुंच गये।
दिल्ली में रविवार को सक्रिय मामले 1,335 और बढ़कर 13,982 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 4,033 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6,76,414 तक पहुंच गयी है जबकि 2,677 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,51,351 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 96.29 फीसदी पर आ गयी।

इस दौरान 21और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,081 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.65 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 86,899 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जांच संख्या बढ़कर 1.49 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जांच का औसत 7,84,618 है।

जबकि छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 5250 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।इस दौरान 32 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 5250 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 1213 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 995,राजनांदगांव के 425,बेमेतरा के 487,बिलासपुर के 291,महासमुन्द के 237,कोरबा के 189,बलौदा बाजार के 147,धमतरी के 131,बालोद के 110,रायगढ़ के 118,सरगुजा के 182,जशपुर के 133 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।हालांकि कल के मुकाबले यहां आज लगभग एक हजार मामले कम मिले है।
इस दौरान 32 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 14 मौते रायपुर में तथा 10 मौते दुर्ग में हुई है।इसके अलावा बिलासपुर में तीन,धमतरी एवं जांजगीर में दो-दो तथा कोरिया जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है।इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की तादाद बढ़कर 4319 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 2918 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 38450 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही टीकाकरण में भी तेजी आई है।आज अवकाश के दिन दो लाख 44 हजार 386 लोगो को वैक्सीन लगाई गई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad