Advertisement

कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में 51751 नए मामले, छत्तीसगढ़ में 13576 और दिल्ली में 11491 नए केस

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में इसका सबसे ज्यादा कहर...
कोरोना वायरस का कहर: महाराष्ट्र में 51751 नए मामले, छत्तीसगढ़ में 13576 और दिल्ली में 11491 नए केस

देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में इसका सबसे ज्यादा कहर बरपता दिख रहा है। देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 51 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जबकि 52 हजार से अधिक स्वस्थ हुए।

राहत की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 841 की और कमी होने से इनकी संख्या सोमवार को घट कर 5,64,746 तक पहुंच गयी लेकिन यह संख्या भी पूरे देश में सर्वाधिक है।


राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 51,751 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 34,58,996 पहुंच गयी है। इससे पहले रविवार को 63,294 मामले तथा शनिवार को 55,411 नये मामले सामने आये थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 52,312 मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 28,34,473 हो गयी है तथा सबसे अधिक 258 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 58,245 तक पहुंच गया। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक वृद्धि के साथ 81.94 फीसदी पर पहुंच गयी जबकि मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।


छत्तीसगढ़ में मिले 13576 नए संक्रमित मरीज,रिकार्ड 132 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में जहां 13576 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं इस दौरान रिकार्ड 132 संक्रमितों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 13576 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3442 रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1591, राजनांदगांव के 1132,बिलासपुर के 829,बलौदा बाजार के 801,बेमेतरा के 641,महासमुन्द के 246,बालोद के 357,कोरबा के 638,कबीरधाम के 452,धमतरी के 332,सरगुजा के 208, जांजगीर के 465,रायगढ़ के 413,जशपुर के 295,गरियाबन्द के 312,कांकेर के 143, सूरजपुर के 240,मुंगेली के 256 एवं बस्तर के 173 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
इस दौरान 107 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई।सर्वाधिक 51 मौते रायपुर में,दुर्ग में 11 बिलासपुर में 10,धमतरी में सात मौते हुई है।इसके अलावा महासमुन्द में पांच,राजनांदगांव एवं रायगढ़ में चार-चार,गरियाबन्द.कोरबा.सरगुजा एवं जशपुर में दो-दो,बालोद.बेमेतरा.कबीरधाम.बलौदा बाजार.बलरामपुर.दंतेवाड़ा एवं अन्य राज्य के एक-एक मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में बालोद.दुर्ग.गरियाबन्द. महासमुंद. रायपुर.सरगुजा एवं सूरजपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 25 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 132 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 5031 हो गई है। राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 4436 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 98856 हो गई है।


दिल्ली में कोरोना के 11491 नये मामले, 72 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 11,491 नये मामले सामने आये तथा 72 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 3,700 से अधिक और बढ़कर 38,000 के पार पहुंच गये। दिल्ली में सोमवार को सक्रिय मामले 3,754 और बढ़कर 38,095 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 11,491 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,36,688 तक पहुंच गयी है जबकि 7,665 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,87,238 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.28 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,355 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 92,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.14 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,23,717 है। इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 6,175 पहुंच गयी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad