Advertisement

कोरोना का प्रकोप: देश में अक्टूबर के बाद आए एक दिन में सर्वाधिक मामले, 312 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 62 हजार से अधिक कोरोना केस आए हैं। ये...
कोरोना का प्रकोप: देश में अक्टूबर के बाद आए एक दिन में सर्वाधिक मामले, 312 लोगों की मौत

भारत में कोरोना संक्रमण के मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 62 हजार से अधिक कोरोना केस आए हैं। ये इस साल सबसे ज्यादा संख्या भी है। पिछले साल अक्टूबर के बाद शनिवार को सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 62,714 नये मामले दर्ज किये गये जो इस वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा है। इससे पहले शनिवार को 62,258 मामले, शुक्रवार को 58,886 नये मामले, गुरुवार को 53,476, बुधवार को 47,262 , मंगलवार को यह संख्या 40,715 तथा सोमवार को 46,951 दर्ज की गयी।
इस अवधि में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 312 तक पहुंच गयी जो गत दिवस 291 थी। इस महामारी के संक्रमण से 28,739 लोग ठीक हुए हैं।

इस बीच देश में अब तक 6,02,69,782 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इनमें से पिछले 24 घंटों के दौरान 21,54,170 लोगों का टीकाकरण भी शामिल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,714 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख 78 हजार 624 हो गयी है। इस दाैरान 28,739 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,13,23,762 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 4,52,647 हो गये हैं। इसी अवधि में 312 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,552 हो गयी है।
देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 94.59 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 4.06 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.35 फीसदी है।

महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 21,037 की रफ्तार से बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 3,04,809 हो गयी है। राज्य में 14,523 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2,31,4579 पहुंच गयी है जबकि 166 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 54,073 हो गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad