महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत भरी खबर आई है। एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 524 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 65,284 हो गई।
महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे।
विभाग के अनुसार, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे बताया, '' महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन लगभग 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले एक हफ्ते में प्रतिदिन मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं।''
उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। राज्य में अब तक 36,01,796 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, मुंबई में संक्रमण के 3,840 नए मामले सामने आए जबकि 71 मरीजों ने दम तोड़ दिया।