Advertisement

पर्यावरण मंत्रालय में भी कॉरपोरेट जासूस

दिल्ली पुलिस ने कॉरपोरेट जासूसी मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने बताया, वन और पर्यावरण मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पीएस जितेंद्र नागपाल और यूपीएससी के एक सदस्य के पीए विपन कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
पर्यावरण मंत्रालय में भी कॉरपोरेट जासूस

विपन इससे पहले पेटोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में नियुक्त था और वह वहां अपने संपर्कों की मदद से गोपनीय दस्तावेज लेता था।

दोनों को दूसरी प्राथमिकी के मामले में गिरफ्तार किया गया है जिसमें अपराध शाखा द्वारा कॉरपोरेट जासूसी मामले में दूसरे मॉड्यूल का खुलासा करते हुए सोमवार को गिरफ्तार किए गए एक उर्जा सलाहकार लोकेश सहित पांच लोगों का नाम है।

यादव ने कहा, नागपाल और विपन चोरी किये गए दस्तावेज लोकेश को मुहैया कराते थे।

कॉरपोरेट जासूसी के एक संदिग्ध मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने पिछले गुरूवार को तेल मंत्रालय के दो कनिष्ठ अधिकारियों और तीन अन्य बिचौलियों को गोपनीय सरकारी दस्तावेज उर्जा कंपनियों को कथित तौर पर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को दो उर्जा सलाहकारों शांतनु सैकिया और प्रयास जैन तथा शीर्ष उर्जा कंपनियों के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें आरआईएल के शैलेष सक्सेना, एस्सार के विनय कुमार, केयन्स के के.के नायक, जुबिलेंट एनर्जी के सुभाष चंद्रा और एडीएजी रिलायंस के रिषी आनंद शामिल हैं।

अपराध शाखा की ओर से दर्ज दो प्राथमिकियों के सिलसिले में अब तक कुल 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad