तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के 33 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही राज्य में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। इससे पहले यहां केवल एक मामले का पता चला था। देश में अब ओमिक्रोन का आंकड़ा 250 के पार पहुंच गया है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, एमए सुब्रमण्यम ने कहा कि संक्रमितों में राज्य के पहले मामले के संपर्क शामिल हैं, जो नाइजीरिया से दोहा के रास्ते यहां पहुंचा था।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि ओमिक्रोन संक्रमण से पॉजिटिव पाए गए लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ये मामले सामने आए हैं। उनमें 33 की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़ें - कोविड-19 : बीते दिन मिले 7,495 केस, 434 ने गंवाई जान, ओमिक्रोन के मामले बढ़कर 236
उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामले काफी समय से निगरानी में थे और उनमें से कुछ जल्द ही वायरस के लिए नकारात्मक हो सकते हैं और उन्हें छुट्टी दी जा सकती है।