देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर गिरावट जारी है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 25,467 नए मामले आए, 39,486 रिकवरी हुईं और 354 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले अब 3,19,551 हैं जो कि 156 दिनों में सबसे कम हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.55% है।
आंकड़ों में महामारी
कुल मामले: 3,24,74,773
सक्रिय मामले: 3,19,551
कुल रिकवरी: 3,17,20,112
कुल मौतें: 4,35,110
वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)के अनुसार, देश में कल कोरोना वायरस के लिए 16,47,526 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 50,93,91,792 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 63,85,298 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 58,89,97,805 हो गया है।