Advertisement

देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, कल की तुलना में 38.4% ज्यादा केस, एक्टिव मामले 58 हजार के पार

देश में आए दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 12...
देश में कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, कल की तुलना में 38.4% ज्यादा केस, एक्टिव मामले 58 हजार के पार

देश में आए दिनों कोरोना वायरस के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटे में देश में 12 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, जो एक दिन पहले के मुकाबले करीब 4 हजार ज्यादा हैं। कुल 12,213 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 58 हजार से ज्यादा पहुंच चुकी है।

पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है। पिछले एक दिन में कुल 7624 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। नए मामलों के बाद कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4,32,57,730 तक पहुंच चुकी है। वहीं, अब तक 4,26,74,712 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली कुल मौतों की संख्या 5,24,803 पहुंच चुकी है। भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है, अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,67,37,014 हो चुका है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को देश में एक दिन में कोविड-19 के 8,822 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,45,517 हो गई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 53,637 पर पहुंच गई थी। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,792 हो गई थी।  

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad