Advertisement

देश में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 15,940 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले 91,000 के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,940 नए...
देश में कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में 15,940 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामले 91,000 के पार

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 15,940 नए मामले सामने आए। इस दौरान 20 लोगों की मौत भी हुई। इससे एक दिन पहले देश में 17,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,33,78,234 हो गई है। इनमें से 5,24,974 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 91,779 हो गई है।

कोरोना संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 12,425 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,27,61,481 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत है।

वहीं, कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 3,63,103 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.03 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

साथ ही, सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,54,445 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,896 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,20,686 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 69,945 मरीजों की मौत हुई है। 39,64,449 मामलों और 40,072 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,65,490 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं हैं। बीते दिन यहां 4,205 नए मामले सामने आए। इनमें से 1,898 नए मामले अकेले मुंबई में सामने आए।

इसी तरह राजधानी दिल्ली में बीते दिन 1,447 नए मामले सामने आए। केरल में बीते दिन 4,098 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad