Advertisement

भाजपा नेता के रोजा इफ्तार में पाक उच्‍चायुक्‍त सहित कई विदेशी मेहमान हुए शामिल

दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता विजय जौली द्वारा आयोजित ‘‘रोजा इफ्तार’’ दावत कार्यक्रम में पाकिस्‍तान के उच्‍चायुक्‍त सहित कई देशों के राजनयिकों ने शिरकत किया।
भाजपा नेता के रोजा इफ्तार में पाक उच्‍चायुक्‍त सहित कई विदेशी मेहमान हुए शामिल

दिल्‍ली के कान्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित, भूटान के राजदूत मेजर जनरल वी. नामज्ञेल, तुर्की के उपराजदूत उमीत अल्पासलान, कजाकिस्तान के राजदूत बुलट सर्गाज्यूली, ईरान के राजनीतिक काउंसिलर मोहसीनी, इजराइल की उपराजदूत श्रीमती दाना कुर्श, ट्यूनीशिया के राजदूत तारिक अजाउ, फिलिस्तीन के राजदूत अदनान ए. अलहैजा, सऊदी अरब डिफेंस अटैची जनरल खालिद, ग्रीस राजनीतिक काउंसिलर जार्ज पेटमेजाकिस, अफगानिस्तान के राजदूत अब्दाली, कॉगो के राजदूत फेलिक्स नगोमा, चेक के राजदूत मिलन, साइप्रस के उपराजदूत मिथिलास तथा मोरक्कों राजनीतिक काउंसिलर ने भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित अन्‍य अतिथियों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार, भाजपा प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, लोधी रोड इस्लामिक सेंटर प्रमुख सिराजुद्दीन कुरैसी, हजरत निजामुद्दीन दरगाह सजदा नसीन सैयद सादिक निजामी, मोहम्मद युनूस सिद्दिकी (बीएमएसी), पूर्व सांसद असलम शेर खॉन आदि लोग प्रमुख थे।  गौरतलब है कि विजय जौली पूर्व विधायक हैं और दिल्‍ली भाजपा के एक्‍जक्‍यूटिव कमेटी के सदस्‍य हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad