Advertisement

राजनाथ और मुफ्ती में मतभेद

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद के मतभेद खुलकर सामने आ गये हैं। राजनाथ ने मुफ्ती के उस बयान से भारतीय जनता पार्टी की असहमति जतायी है जिसमें उन्होंने राज्य में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव का श्रेय पाक और हुर्रियत को दिया था।
राजनाथ और मुफ्ती में मतभेद

राजनाथ का कहना है कि हमारी सरकार और भाजपा जम्मू कश्मीर के नवनियुक्त मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के उस बयान से अपने आप को पूरी तरह से अलग करती है जिसमें उन्होंने राज्य में शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव का श्रेय पाक और हुर्रियत को दिया था।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि मैं यह बयान प्रधानमंत्री के साथ चर्चा करके और उनकी सहमति के बाद दे रहा हूं। जम्मू कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से विधानसभा चुनाव कराने का श्रेय चुनाव आयोग,  सेना,  अर्द्धसैनिक बलों और राज्य के लोगों को जाता है।

राजनाथ ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का श्रेय देने के बारे में प्रधानमंत्री की मुफ्ती के साथ कोई चर्चा नहीं हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad