Advertisement

मोदी के मन की बात पर आयोग की मौन सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रविवार को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिये देश को संबोधित करेंगे। बताया जाता है कि चुनाव आयोग ने बिहार में लागू चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर इस कार्यक्रम के प्रसारण पर लाल झंडी नहीं दिखाई है।
मोदी के मन की बात पर आयोग की मौन सहमति

आयोग के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री के रेडियो कार्यक्रम के प्रसारण पर अब तक सूचना प्रसारण मंत्रालय को कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग ने सितम्बर में मोदी के इस कार्यक्रम की पिछली कड़ी में आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं पाया था।

सूत्रों ने हालांकि कहा कि प्रधानमंत्री को अपने इस कार्यक्रम में बिहार चुनाव की चर्चा या राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और ऐसा करना आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

आयोग ने 20 सितंबर को भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के प्रसारण की अनुमति दे दी थी। जदयू, राजद और कांग्रेस के महागठबंधन के प्रतिनिधियों ने चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाकर बिहार चुनाव समाप्त होने तक इस कार्यक्रम को स्थगित करने की मांग की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad