अधिकारियों के हाल के तबादलों के दौरान इस पद को भरा गया है। भारतीय राजस्व सेवा (आइआरएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिलीप शर्मा को चुनाव खर्च की निगरानी करने वाले इस सेल का महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। चुनाव प्रक्रिया से काले धन के इस्तेमाल और धन-बल को खत्म करने के लिए वर्ष 2010 में इस सेल को गठित किया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि चुनाव आयोग में नई नियुक्ति से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में अगले साल के शुरू में होने होने वाले विधानसभा चुनावों के वक्त काले धन के प्रवाह को रोका जाएगा। शर्मा 1992 बैच के आइआरएस अधिकारी हैं। यह पद अगस्त 2015 से रिक्त था। इससे पहले इस पद पर डीजी पीके डैश तैनात थे जिन्हें प्रोन्नत करके पर्यावरण और वन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव बना दिया गया। (एजेंसी)