Advertisement

पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले पर कार्रवाई जारी, कई जगहों पर ईडी-सीबीआई की छापेमारी

जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर...
पश्चिम बंगाल: कोयला घोटाले पर कार्रवाई जारी, कई जगहों पर ईडी-सीबीआई की छापेमारी

जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्थानों पर करोड़ों रुपये के कोयला घोटाले के सिलसिले में संयुक्त छापेमारी की है। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि उसके अधिकारियों द्वारा कोलकाता में व्यवसायी रणधीर कुमार बर्णवाल के आधिकारिक और आवासीय परिसर पर छापा मार कार्रवाई की गई।

दोनों एजेंसियां इस घोटाले की जांच कर रही हैं। वहीं सीबीआई इसके आपराधिक पहलू की देखरेख कर रही है, ईडी घोटाले के धन शोधन के मामले को उजागर कर रहा है।

इस मामले में कथित तौर पर फरार चल रहे किंगपिन अनूप मांझी उर्फ लाला को एक लुक आउट नोटिस भी जारी किया है।

बता दें कि सीबीआई पहले से ही तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा की कोयला घोटाले में कथित संलिप्तता की जांच कर रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad