Advertisement

पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को FEMA के तहत ईडी का नोटिस

मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों मुसीबत में फंस गए हैं। राहत फतेह अली खान पर विदेशी...
पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान को FEMA के तहत ईडी का नोटिस

मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान इन दिनों मुसीबत में फंस गए हैं। राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग करने का आरोप लगा है। इस मामले की जांच कर रही ईडी ने राहत फतेह अली खान को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम फेमा (FEMA) के तहत नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। आरोप है कि राहत फतेह अली खान ने भारत में विदेशी मुद्रा का करीब तीन साल तक स्मगलिंग की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राहत फतेह अली खान ने अवैध तरीके से 3,40,000 यूएस डॉलर कमाए। इस रकम में से उन्होंने 2,25,000 डॉलर की स्मगलिंग भारत में ही कर दी। अब इस मामले की जांच कर रही ईडी ने फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब की मांग की है।

कहा जा रहा है अगर जांच एजेंसी सिंगर के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उन्हें स्मगलिंग किए गए अमाउंट पर 300% जुर्माना देना पड़ सकता है। अगर वे जुर्माना नहीं देते तो उन्हें लुकआउट नोटिस दिया जाएगा। साथ ही भारत में उनके शोज पर बैन भी लग सकता है।

इस वजह से पहले भी विवादों में रहे थे राहत

साल 2011 में भी एक बार दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिना किसी दस्तावेज के सवा लाख डॉलर बरामद हुए थे। जब जांच हुई तो उनपर कार्यक्रमों की आड़ में विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा।  इस बीच उस मैनेजर की भी मौत हो गई जो राहत फतेह अली खान के लिए पैसे बदलवाने का काम करता था। ईडी ने राहत पर केस करके पूछताछ के लिए पहले भी नोटिस जारी किया था, लेकिन मैनेजर की मौत की वजह से जांच में देर हो गई।

जानें राहत फतेह अली खान पर क्या हैं आरोप

-    राहत फतेह अली खान पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है

-    उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत से तीन साल तक विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग की

-    राहत फतेह अली को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे

-    इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी

-    ईडी ने राहत से दो करोड़ 61 लाठ रुपये की राशि को लेकर जवाब मांगा है

कौन हैं राहत फतेह अली खान

-    राहत फतेह अली खान मशहूर पाकिस्तानी सूफी सिंगर हैं

-    उनके चाचा उस्ताद नुसरत फतेह अली खान भी मशहूर सूफी कव्वाल थे

-    राहत ने नुसरत से ही संगीत की शिक्षा दीक्षा ली

-    राहत ने नुसरत के कई मशहूर गानों को अपनी आवाज में लोगों तक पहुंचाया

-    बॉलीवुड की कई फिल्मों के लिए राहत ने गाने गाए, जो हिट हुए

-    भारत में राहत की लंबी फैन फॉलोइंग है, लोग उनकी आवाज के दीवाने हैं

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad