समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग कल शनिवार को ईवीएम और वीवीपैट पर लाईव डेमो और प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक ईवीएम चैलेंज को लेकर आयोग कल तारीख की भी घोषणा कर सकता है।
Election Commission to hold a live demo of EVMs and VVPATs tomorrow in Delhi, also a press conference on “EVM Challenge” pic.twitter.com/8whAGkhU4p
— ANI (@ANI_news) 19 May 2017
बता दें कि पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया था। 16 विपक्षी पार्टियों की तरफ से ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाने के बाद आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्णय लिया था। इस दौरान दिल्ली विधानसभा में इस मुद्दे पर बुलाए विशेष सत्र में ईवीएम के साथ छेड़छाड़ के लाइव डेमो पर आयोग की ओर से जारी प्रतिक्रिया में कहा गया है कि जिस मशीन पर यह प्रदर्शन किया गया है, वह आयोग की मशीन नहीं है।