सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमार्ग क्षेत्र में मुठभेड़ चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुंझोर गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने गुरूवार को घेराबंदी की और क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दोनों ओर से रूक-रूक कर गोलीबारी जारी है।
अधिकारी ने कहा, अब तक एक पुलिसकर्मी शहीद हो चुका है और एक आम नागरिक घायल हुआ है। सेना के सूत्रों ने बताया कि मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ है। उसकी जांघ में गोली लगी है। घायल जवान को मुठभेड़ स्थल से निकालकर यहां स्थित सेना के 92 बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी जिस मकान में छिपे हैं, उसे घेर लिया गया है और भीषण मुठभेड़ जारी है। आतंकवादियों की संख्या कम से कम दो हो सकती है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में उत्तरी कश्मीर में बारामूला जिले के तंगमार्ग इलाके में दो सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और एक नागरिक घायल हो गया।