Advertisement

फैजाबाद एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, करीब 50 घायल

दिल्ली से फैजाबाद जा रही फैजाबाद एक्सप्रेस ट्रेन के 8 डिब्बे आज रात पटरी से उतर गए जिसमें कम से कम 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक किसी मौत की सूचना नहीं मिली थी।
फैजाबाद एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, करीब 50 घायल

घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पास गढ़मुक्तेश्वर के निकट हुई है और रेलवे के जन संपर्क निदेशक अनिल सक्सेना के अनुसार घटना के तत्काल बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है और एक ट्रेन भी वहां भेजी गई है जिससे घायलों को वहां से निकाला जा सके।

सक्सेना ने बताया कि घटना के कारण दिल्ली और लखनऊ रेल रूट बाधित हो गया है और इसके कारण कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदल कर चलाया जा रहा है। हालांकि इस बारे में उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया है। घटना की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है और रात होने के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आने की बात कही जा रही है। अनिल सक्सेना के अनुसार ट्रेन के पीछे के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad