किसान नेताओं ने सीधे तौर पर मोदी सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि जब तक कृषि संबंधी कानूनों पर बात नहीं बनेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान नेता राकेस टिकैत ने कहा है कि सरकार से अभी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है, तैयारी लंबी है। वहीं, राकेश टिकैत ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि किसानों के समर्थन में इसी महीने भाजपा के सांसद इस्तीफा देंगे। हालांकि, उन्होंने अभी तक ये खुलासा नहीं किया है कि कौन इस्तीफा देगा।
आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक टिकैत ने ये बातें कही है। गौरतलब है कि किसानों का नए कृषि संबंधी कानूनों को लेकर लगातार तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली में प्रदर्शन चल रह है। आज तक से बातचीत में टिकैत ने पार्लियामेंट के बाहर मंडी बनाने की बात कह डाली है।
टिकैत ने कहा है कि सरकार कहती है कि आप अपनी फसल कहीं भी बेच सकते हैं। तब जहां पर ये कानून बना है उसी के बाहर किसानों का फसल बेचा जाना सही रहेगा। टिकैत ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनका चुनाव या वोट से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, उन्होंने कहा है कि किसानों का जागरूक करने का काम किया जाएगा और किसानों को ये बताया जाएगा कि कौन सी सरकार उनके हित में है।