प्रधानमंत्री कार्यालय में मंगलवार तड़के आग लग गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक आग पीएमओ के रूम नंबर 242 में लगी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
#Delhi: Fire broke out in Room No. 242, located on the second floor of Prime Minister's Office around 3.35 AM. Situation now under control. pic.twitter.com/9dW5bVLsNI
— ANI (@ANI) 17 October 2017
जानकारी के मुताबिक, आग सुबह लगभग 3:35 बजे लगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
#Delhi: Fire broke out in Room No. 242, located on the second floor of Prime Minister's Office around 3.35 AM. Situation now under control. pic.twitter.com/9dW5bVLsNI
— ANI (@ANI) 17 October 2017