भारत पाक की सीमा से 10 किलोमीटर भीतर तक के गांवों में रेड अलर्ट कर दिया गया है। सीमा से लगे इलाकों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। सीमा से सटे इलाकों के अस्पताल में एमरजेंसी को अलर्ट में रखा गया है।
सीमा से 10 किलोमीटर तक डॉक्टर और सिविल स्टाफ की छुट्टियां रद्द कर उन्हें लगातार सेवा में बने रहने के आदेश दिए गए हैं। हुसैनीवाला बॉर्डर और सादकी बॉर्डर की नाजुकता को देखने के साथ साथ फिरोजपुर सैक्टर और फाजिल्का सैक्टर के सरहदी इलाकों को खाली करवाने की कारवाई शुरू हो गई है। गांवों के सरपंचों को हिदायत दे दी गई है और उनको शाम 5 बजे तक गांव खाली करवाने को कहा है ताकि अगर पाकिस्तान इस इलाकों से फौजी कारवाई करता है तो उसकी चपेट में कोई आम नागरिक ना आए।
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी +91-194-2443018 नंबर से भारत में फोन कर जानकारी जुटा रही है। वो स्थानीय लोगों का नाम लेकर फोन कर रहे हैं। खुद को वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोगी बता रहे हैं। ठीक ऐसे ही फोन कॉल उरी हमले से पहले भी आ रही थीं। उरी के सैनिक और प्रशानिक अधिकारियों ने एक बड़ी बैठक की है जिसमें आपातकाल में नागरिकों को सुरक्षित ठिकानों में पहुंचाने के एमरजेंसी प्लान की रूपरेखा तैयार की गयी।