जम्मू-कश्मीर के गांदेरबल जिले में अमरनाथ यात्रा के बालटाल मार्ग पर आज रात भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये।
दरअसल, पहाड़ से चट्टान खिसककर रेलपत्री और बरारी मार्ग पर आ गिरी। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने कहा , ‘‘ बालटाल मार्ग पर रेलपत्री और बरारी मार्ग के बीच भूस्खलन हुआ।’’
उन्होंने कहा कि चार पुरुषों और एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हुये हैं।
उन्होंने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है और शवों को बालटाल आधार अस्पताल लाया जा रहा है।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस, अन्य सुरक्षा बल तथा बचाव एजेंसियां काम में जुटी हैं।
गौरतलब है कि बालटाल में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले यात्रियों को बालटाल से ही रवाना किया जाता है। इन पांच लोगों की मौत होने के साथ अमरनाथ यात्रा के दौरान जान गंवाने वालों की संख्या आठ हो गई है। वहीं, पहलगाम और सोनमर्ग में हो रही बारिश के चलते भी यात्रा पर असर पड़ सकता है।