गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ का नाम आने के बाद केंद्र सरकार ने उस सयम ‘अतुल्य भारत’ अभियान से अमिताभ को जोड़ने का फैसला स्थगित कर दिया था।
अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटी कंपोस्ट अभियान का चेहरा होंगे। नायडु ने खुद अमिताभ से मिलकर उन्हें इस अभियान में शामिल होने के लिए मनाया और उनकी रजामंदी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का कहना है कि वर्तमान में शहरी कचरे से सिटी कंपोस्ट का उत्पादन अपने लक्ष्य से मीलों पीछे चल रहा है। इसे देखते हुए अमिताभ बच्चन को केंद्र में रखकर प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को सिटी कंपोस्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा। इससे कंपोस्ट उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ वर्तमान में कचरा निस्तारण वाली जगहों पर से भार भी कम होगा। वैसे भी शहरों में कचरा निस्तारण की जगहें कम पड़ती जा रही हैं।