Advertisement

पनामा के दाग भुला अमिताभ स्वच्छता के दूत बने

पिछले दिनों पमाना की एक कानूनी फर्म के दस्तावेजों से यह खुलासा हुआ था कि विदेशी कंपनी में अमिताभ बच्चन भी निदेशक रहे हैं। तब इस बात को लेकर खासा हंगामा मचा था मगर धीरे-धीरे वो मसला ठंडे बस्ते में चला गया और अब केंद्र सरकार ने बॉलीवुड के इस मेगास्टार को अपने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटी कंपोस्ट अभियान का अंबेसडर बनाने का फैसला किया है।
पनामा के दाग भुला अमिताभ स्वच्छता के दूत बने

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में अमिताभ का नाम आने के बाद केंद्र सरकार ने उस सयम ‘अतुल्य भारत’ अभियान से अमिताभ को जोड़ने का फैसला स्‍थगित कर दिया था।

अब केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि अमिताभ बच्चन स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिटी कंपोस्ट अभियान का चेहरा होंगे। नायडु ने खुद अमिताभ से मिलकर उन्हें इस अभियान में शामिल होने के लिए मनाया और उनकी रजामंदी के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का कहना है कि वर्तमान में शहरी कचरे से सिटी कंपोस्ट का उत्पादन अपने लक्ष्य से मीलों पीछे चल रहा है। इसे देखते हुए अमिताभ बच्चन को केंद्र में रखकर प्रचार अभियान चलाया जाएगा जिसके तहत लोगों को सिटी कंपोस्ट के बारे में जागरूक किया जाएगा। इससे कंपोस्ट उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ वर्तमान में कचरा निस्तारण वाली जगहों पर से भार भी कम होगा। वैसे भी शहरों में कचरा निस्तारण की जगहें कम पड़ती जा रही हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad