हाल ही में बाबा रामदेव की कंपनी ने आटे से बने नूडल्स बाजार में लांच किया था। फूड सेफ्टी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (एफएसएसएआई) ने बाबा रामदेव के पतंजलि आयुर्वेद को बिना मंजूरी लिए बाजार में आटा नूडल्स उतारने पर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। पतंजलि आयुर्वेद के साथ ही आटा नूडल्स की निर्माता कंपनी आकाश योग को भी इस संबंध में एक नोटिस जारी किया गया है। एफएसएसएआई ने दोनों ही कंपनियों को 15 दिन के भीतर जवाब देने को कहा है। हालांकि बाबा रामदेव ने इस नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उन्होंने किसी नियम का उल्लंघन नहीं किया है।
गौरतलब है कि 16 नवंबर को ही रामदेव ने अपनी कंपनी के बनाए आटा नूडल्स को बाजार में लॉन्च किया था। उस समय उन्होंने अपनी कंपनी के आटा नूडल्स को स्वदेशी आंदोलन का अहम हिस्सा बताया था। बता दें कि पतंजलि के आटा नूडल्स का मुकाबला नेस्ले के मशहूर ब्रांड मैगी से है। नेस्ले की मैगी ने पांच महीने के प्रतिबंध के बाद हाल ही में बाजार में वापसी की है।