Advertisement

सरकार संसद में किसी भी विषय पर चर्चा को तैयार : सरकार

जेएनयू घटनाक्रम एवं कुछ अन्य मुद्दों पर विपक्ष के आरोपों के बीच सरकार ने आज जोर दिया कि वह सदन में किसी भी मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है और सदन में उठाये गए हर विषय पर उचित प्रतिक्रिया देगी।
सरकार संसद में किसी भी विषय पर चर्चा को तैयार : सरकार

संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रत्येक सदस्य को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है और इसके बारे में सदन से बाहर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी हिचक के हर विषय पर चर्चा कराने को तैयार है।

 संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा कराने को तैयार है और सदन में उठाये गए किसी भी विषय पर उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हम हर विषय पर तुरंत चर्चा कराने को तैयार हैं। लेकिन चर्चा टुकड़ों में नहीं होनी चाहिए, बल्कि समग्र हो। नकवी ने कहा कि संसद चर्चा, बहस, वाद विवाद और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विषय को उठाने का स्थान है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad