संसदीय कार्य मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा कि प्रत्येक सदस्य को सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है और इसके बारे में सदन से बाहर चर्चा करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार बिना किसी हिचक के हर विषय पर चर्चा कराने को तैयार है।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरकार किसी भी विषय पर चर्चा कराने को तैयार है और सदन में उठाये गए किसी भी विषय पर उचित जवाब देगी। उन्होंने कहा कि हम हर विषय पर तुरंत चर्चा कराने को तैयार हैं। लेकिन चर्चा टुकड़ों में नहीं होनी चाहिए, बल्कि समग्र हो। नकवी ने कहा कि संसद चर्चा, बहस, वाद विवाद और जनता से जुड़े महत्वपूर्ण विषय को उठाने का स्थान है।