पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक कार में सवार होकर मुजाफतपुर गांव से लौट रहे थे, जहां यह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि हादसा वाहन से चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित, सतीश कुमार, जसपाल, अमित कुमार और योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल छठे युवक विश्वास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार सभी युवकों की उम्र करीब 20 साल थी।