Advertisement

हरियाणा: सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

सड़क से फिसलकर एक कार के पेड़ से टकरा जाने के कारण सुबह पांच युवकों की मौत हो गई है। यह घटना यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर किजाराबाद के नजदीक हुई।
हरियाणा: सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत

पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक कार में सवार होकर मुजाफतपुर गांव से लौट रहे थे, जहां यह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। उन्होंने बताया कि हादसा वाहन से चालक के नियंत्रण खो देने के कारण हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान अंकित, सतीश कुमार, जसपाल, अमित कुमार और योगेंद्र कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल छठे युवक विश्वास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के शिकार सभी युवकों की उम्र करीब 20 साल थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad