Advertisement

आज 'अंतिम यात्रा' पर निकलेंगे जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 लोगों...
आज 'अंतिम यात्रा' पर निकलेंगे जनरल बिपिन रावत, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत अन्य 12 लोगों की आज अंत्येष्टि की जाएगी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से जनरल रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर रखा जाएगा।

अंत्येष्टि यात्रा दोपहर लगभग दो बजे शुरू होगा। अंतिम संस्कार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है।

वहीं इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने दुर्घटना में शहीद हुए लोगों को गुरुवार को पालम हवाई अड्डे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल ए वी आर चौधरी, रक्षा सचिव अजय कुमार ने भी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के अन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत उनके बहुमूल्य योगदान को कभी नहीं भूलेगा। ''


बता दें कि पार्थिव शरीरों को भारतीय वायुसेना के सी-130 जे विमान से सुलूर एयरबेस से कल दिल्ली लाया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद पार्थिव शरीरों को धौलाकुआं स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया। गौरतलब है कि एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल रावत, उनकी पत्नी और ब्रिगेडियर लिद्दर के अलावा, एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सशस्त्र बल के 10 जवानों की मृत्यु हो गई थी। हादसे में मारे गए अन्य कर्मियों में लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पी एस चौहान, स्क्वाड्रन लीडर के सिंह, जेडब्ल्यूओ दास, जेडब्ल्यूओ प्रदीप ए, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक साई तेजा शामिल हैं। इस घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad