चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संक्रमण अब लगभग पूरे देश में अपना पांव पसार चुका है और इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देशभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 12 लाख 88 हजार के पार पहुंच गई है। covid19india.org के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक 12,88,130 केस दर्ज हो चुके हैं जिनमें 8,17,593 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 30,645 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 4,39,475 एक्टिव केस हैं। इसी तरह महाराष्ट्र में 24 घंटे में 9,895 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल मरीजों की संख्या 3,45,502 हो गई है। वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां 1,041 नए मामले आने के बाद कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1,27,364 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 49,310 नए मामले सामने आए हैं और 740 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,87,945 हो गई है। जिनमें से 4,40,135 सक्रिय मामले हैं, 8,17,209 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा नए मामले, 298 और मौतें
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले 9 हजार से अधिक आए हैं। Covid19india.org के मुताबिक राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,895 नए मामले सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या 3,47,502 पहुंच गई है। इसके साथ-साथ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 298 और लोगों की मौत हुई है, जिससे राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 12,854 हो चुका है।
वहीं, मुंबई में कोरोना वायरस के 1,245 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 1,05,923 हो गई है। शहर में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 5,930 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस के 22,599 मरीजों का इलाज चल रहा है। अब तक 77,102 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
पुणे में 3,187 नए मामले
महाराष्ट्र के पुणे जिले में कोरोना वायरस के 3,187 नए ममाले सामने आने के साथ यहां कुल संक्रमितों की संख्या 66,538 पहुंच गई। कोरोना के कारण अब तक 1,592 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में साढ़े 6 हजार से अधिक नए मामले, 88 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में 6,472 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 1,36,793 हो गई है। राज्य में अब तक इस महामारी से 3,232 लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसी तरह आंध्र प्रदेश में 7,998 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 72,711 पर पहुंच गया है। केरल में 1,078 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 16,111 हो गई है।
दिल्ली में 1,041 नए मामले, 26 लोगों की मौत
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना केस कम होने का नाम नहीं ले हा है और पिछले 24 घंटे में 1,041 मामले रिकॉर्ड हुए। इस तरह से दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,27,364 हो गए हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत भी हुई। इस तरह से दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 3,745 तक पहुंच गया। हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 1,09,065 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु शुरुआत से ही अतिसंवेदनशील हैं। महाराष्ट्र में पहले दिन से ही कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। जबकि दिल्ली और तमिलनाडु में उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। यही वजह है कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह तक दिल्ली दूसरे स्थान पर थी। इसके बाद मई तक तमिलनाडु और उसके बाद फिर दिल्ली वापस आई थी। अब तमिलनाडु एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
कोरोना के मामले बढ़ने पर आज से जम्मू जिले में वीकेंड लॉकडाउन
जम्मू में रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 40 मामले सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने 24 जुलाई यानी आज से वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। अब प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार शाम छह बजे से लॉकडाउन शुरू होगा, जो सोमवार सुबह छह बजे तक जारी रहेगा। यानी 60 घंटे तक पूरे जिले में लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
गुजरात में कोरोना के 1078 नए मामले, 28 और की मौत
गुजरात में भी संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। राज्य में अब तक 52,563 संक्रमित पाए जा चुके हैं। गुरुवार को 1078 नए मामले सामने आए। राज्य में 34 नई मौत के साथ अब तक इस वायरस से 2,256 मरीजों की जान जा चुकी है।
उत्तर प्रदेश में 2,516 नए मामले
आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी कोरोना महामारी पर रोक लगती नजर नहीं आ ही है। नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राज्य में और 2,516 नए केस मिले हैं और मरीजों का आंकड़ा 58,104 पर पहुंच गया है। राज्य में 35 नई मौत दर्ज होने के साथ ही अब तक 1,298 लोगों की मौत भी हो चुकी है।
असम में कोरोना के 1,047 नए मामले
असम में बुधवार को कोरोना के 1,047 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए आंकड़े के अनुसार राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,792 हो गई है। जिनमें 8,019 सक्रिय मामले, 20700 स्वस्थ और 70 मौतें शामिल हैं।
मध्य प्रदेश में 632 नए मामले
मध्य प्रदेश में 632 नए केस के साथ अब तक 25,474 संक्रमित मिल चुके हैं। राजस्थान में 886 केस मिले हैं। राज्य में अब तक 33,220 मरीज सामने आ चुके हैं। जबकि, ओडिशा में 1,264 नए मरीजों के साथ 21,099 मरीज संक्रमित पाए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में 371 नए मामले
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को कोरोना वायरस के 371 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,370 हो गई। राज्य में 1949 एक्टिव मामले हैं। वहीं, 4387 मरीज ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस से 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 28 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत बिरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक सख्त लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर
बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत तीसरे स्थान पर आ गया है। इस सूची में 41 लाख से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील (22 लाख 89 हजार से ज्यादा) दूसरे और भारत (12 लाख 88 हजार) तीसरे स्थान पर है।