सीबीएसई 12वीं परीक्षा परिणाम को लेकर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र ने जवाब दाखिल कर बताया है कि किस आधार पर छात्रों का मुल्यांकन किया जाएगा और मार्क्स दिए जाएंगे। केंद्र ने कहा है कि 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा। 31 जुलाई तक सीबीएसई 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
केंद्र के मुताबिक 10वीं और 11वीं के मार्क्स को 30 प्रतिशत वेटेज दिए जाएगें। जबकि, 12वीं के मार्क्स को 40 फीसदी वेटेज दिया जाएगा। कक्षा 10वीं और 11वीं के दौरान स्टूडेंट्स के बेस्ट 5 में से 3 पेपर के मार्क्स लिए जाएंगे। वहीं, कक्षा 12वीं में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल के मार्क्स लिए जाएंगे।
अब आपको उदाहरण के जरिए बताते हैं कि कैसे इसे जोड़ा जाएगा और इसे छात्र खुद कैसे आंकलन कर सकते हैं।
केंद्र के मुताबिक 10वीं और 11वीं के नंबरों का वेटेज 30-30 प्रतिशत होगा जबकि बारहवीं के नंबरों का वेटेज 40 फीसदी होगा। सबसे पहले दसवीं बोर्ड रिजल्ट से लिए जाने वाले नंबर के फॉर्मूले की बात करते हैं। 10वीं परीक्षा में कुल पांच में से तीन विषयों के, जिसके नंबर सबसे ज्यादा होंगे, उन नंबरों का तीस फीसदी लिया जाएगा। उसके बाद ग्यारवीं परीक्षा में कुल प्राप्तांकों का तीस फीसदी लिया जाएगा। बारहवीं के प्री-बोर्ड में आए कुल अंकों का 40 फीसदी अंक बोर्ड के लिए जोड़ा जाएगा।
अब इसे एक उदाहरण से समझते हैं और जानते हैं कि इस फॉर्मूले के आधार पर बारहवीं बोर्ड के छात्र कैसे अपने अंक जान सकते हैं। माना की किसी छात्र के दसवीं बोर्ड में तीन विषयों में सबसे अधिक कुल 297 नंबर आते हैं यानी की प्रत्येक तीन विषय में सबसे अधिक, 99-99नंबर। अब इसका 30 फीसदी निकाले तो गणित 89.10 का बैठता है।
अब 11वीं में छात्र को कुल 500 की परीक्षा में यदि 475 नंबर आते हैं तो इसका तीस फीसदी अंक बोर्ड के लिए लिया जाएगा, यानी 142.50 नंबर। अब बारी बारहवीं के प्री-बोर्ड एग्जाम की। इस एग्जाम में यदि छात्रों को कुल 500 में से 450 नंबर आते हैं तो उसका 40 फीसदी अंक जोड़ा जाएगा यानी 180 नंबर मिलेंगे।
अब दसवीं, ग्यारवीं और बारहवीं प्री-बोर्ड- तीनों के वेटेज को जोड़ कर फाइनल रिजल्ट निकालें तो उस छात्र को 89.10+142.50+180 नंबर यानी कुल 500 में से 411.6 अंक यानी 82.32 फीसदी अंक प्राप्त होंगे। यह एक अनुमानित परिणाम है। इससे अलग भी प्राप्ताकं हो सकते हैं।