Advertisement

सरकार न सुने तो उसे गिरा दें

भूमि अधिग्रहण विधेयक के खिलाफ अन्ना हजारे का अभियान जारी है। उन्होंने मेरठ में एक सभा में कहा कि अगर सरकार जनता के सवालों को नहीं सुनती तो जनता को उसे गिराने में देर नहीं करनी चाहिए।
सरकार न सुने तो उसे गिरा दें

हजारे दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर किसान आंदोलन अधिकार और मेरठ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।pull

हजारे ने कहा कि जनता संगठित होकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करेगी तो उसकी मांग जरूर पूरी होगी।

इस मौके पर स्थानीय मीडिया से बातचीत में हजारे ने कहा कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसी भी रुप में किसानों के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि हकीकत यह है कि भूमि अधिग्रहण विधेयक किसानों को बर्बाद करेगा इसलिए हम जन जागरण यात्रा निकाल कर जनता को जागरुक करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad