Advertisement

आईआईटी फीस दोगुनी : अनुसूचित जाति और जनजाति की फीस माफ

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के स्नातक पाठ्यक्रमों की वार्षिक फीस आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए वर्तमान 90 हजार रूपये बढ़ाकर दो लाख रूपये होगी लेकिन अनुसूचित जाति, जनजाति, भिन्न रूप से अक्षम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों की फीस माफ कर दी गई है।
आईआईटी फीस दोगुनी : अनुसूचित जाति और जनजाति की फीस माफ

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि आईआईटी पैनल के प्रस्ताव के मद्देनजर एचआरडी मंत्रालय ने फीस को बढ़ाने का निर्णय किया। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने आईआईटी के स्नातक पाठ्यक्रमों की फीस को वर्तमान 90 हजार रूपये से बढ़ाकर दो लाख रूपये करने का निर्णय किया है।

 

ऐसे छात्र जिनकी सालाना पारिवारिक आय एक लाख रूपसे से कम है, उन्हें फीस में शत प्रतिशत छूट दी जायेगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति और भिन्न रूप से सक्षम छात्रों को फीस में शत प्रतिशत छूट प्राप्त होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने आईआईटी परिषद ने वार्षिक फीस में तीन गुणा वृद्धि करने की सिफारिश की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad