भारत के दुनिया के विभिन्न देशों से बढ़ते घनिष्ट व्यापारिक संबंधों की कड़ी में ही कनाडा के ओनटेरियो प्रांत की प्रमुख कैथलीन वैनी की भारत यात्रा को देखा जा सकता है। 31 जनवरी से 5 फरवरी के बीच ओनटेरियो प्रांत का प्रतिनिधिमंडल देश के चार शहरों-नई दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद और मुंबई का दौरा करेगा। यह दल शोध, इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक, विज्ञान, फिल्म और स्वास्थ्य क्षेत्रों में समझौते करेगा।
गौरतलब है कि ओनटेरियो प्रांत में बड़ी संख्या में भारतीय बसते है। कनाडा में भारतीयों की सबसे बड़ी संख्या यहीं है और वे व्यापार और कारोबार में बेहद सक्रिय है। भारत से बेहतर व्यापारिक संबंध बनाने के लिए इस समुदाय का खासा दबाव है। साथ ही कैथलीन वैनी की दिलचस्पी भी भारती सहित तमाम विकासशील देशों के साथ प्रगाड़ संबंध बनाने और अपने यहां के कारोबारियों को बेहतर बाजार मुहैया कराने की है। वैसे कैथलीन वैनी का नेतृत्व बेहद साहसिक माना जाता है, वह ओनटेरियो प्रांत की पहली महिला प्रमुख है और साथ ही इस पद पर चुनी जाने वाली वह पहली समलैंगिक हैं। भारत में अपने प्रवास के दौरान वह विभिन्न राजनीतिक नेताओं से मुलाकात करने जा रही हैं। गौरतलब है कि ओनटेरियो अंतर्राष्ट्रीय निवेश और व्य़ापार की दृष्टि से उत्तर अमेरिका के एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा है।