Advertisement

भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ है : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन में हुए आतंकवादी हमले पर आज दुख जताया और कहा भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ खड़ा है। यह आतंकी हमला ब्रिटेन की संसद के पास बुधवार को हुआ जिसमें चार लोगों की मौत जबकि 40 से अधिक घायल हो गए हैं।
भारत इस मुश्किल समय में ब्रिटेन के साथ है : पीएम मोदी

मोदी ने एक ट्वीट करके कहा, ‘लंदन में आतंकी हमले से बहुत दुखी हूं। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों तथा उनके परिवार के साथ हैं।’ मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘इस मुश्किल समय में, भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ब्रिटेन के साथ खड़ा है।’

वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि इस हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन वह लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के लगातार संपर्क में हैं।  

ब्रिटेन में संसद परिसर के समीप एक संदिग्ध आतंकवादी ने एक पुल पर कार से लोगों को कुचल दिया और एक पुलिस अधिकारी को चाकू मार दी थी। हमले में चार लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए। इस घटना को ‘अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद’ से प्रेरित बताया जा रहा है। इस घटना में तीन से ज्यादा पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad