Advertisement

कोरोना के नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 96 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के...
कोरोना के नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटे में 11,793 नए केस दर्ज, एक्टिव केस 96 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 11,793 नए मामले सामने आए और 27 लोगों की मौत हुई। जबकि 9,486 लोग इस वायरस से सही हुए हैं, जिसके साथ ही कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा देश में 42,797,092 पहुंच गया है।

इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,34,18,839 हो गई है। इनमें से 5,25,047 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 96,700 हो गई है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 9,486 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,27,97,092 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.57 प्रतिशत है। कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 4,73,717 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 86.15 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 79,65,035 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 1,47,910 लोगों की मौत हुई है। दूसरे सर्वाधिक प्रभावित राज्य केरल में 66,30,263 लोगों को संक्रमित पाया गया है और 69,976 मरीजों की मौत हुई है।

39,65,452 मामलों और 40,072 मौतों के साथ कर्नाटक और 34,69,805 मामलों और 38,026 मौतों के साथ तमिलनाडु अगले दो सबसे अधिक प्रभावित राज्य हैं।

देश के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है। महाराष्ट्र में दैनिक मामले तेजी से बढ़ रहे हैं हैं। बीते दिन यहां 2,369 नए मामले सामने आए। इनमें से लगभग आधे मामले अकेले मुंबई में सामने आए।

इसी तरह तमिलनाडु में बीते दिन 1,461 नए मामले पकड़ में आए। केरल में बीते दिन 2,993 नए लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।

वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,97,31,43,196 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 19,21,811 खुराकें लगाई गईं। देश में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों और वयस्कों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad