भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की तादाद में लगातार कमी आ रही है। लेकिन मौतों की संख्या में वृध्दि ने चिंताएं बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटों में नए कोविड-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी।
पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 57,42,659 वैक्सीन खुराक दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।
सक्रिय मामले: 16,21,603
कुल रिकवरी: 3,95,11,307
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 9.26%
कुल टीकाकरणः 167.29 करोड़
देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 16,21,603 है और सक्रिय केसों की दर 3.90 फीसदी और रिकवरी रेट 94.91% है। बीते 24 घंटों में 2,81,109 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की तादाद 3,95,11,307 है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.26% है। अब तक कुल 73.24 करोड़ मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटों में 17,42,793 टेस्ट हुए।