Advertisement

कोविड-19 के दैनिक मामलों में भारी उछाल, बीते दिन आए 2 लाख 47 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में कोविड 19 के दैनिक मामलों में भारी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए कोविड मामले पाए गए हैं जो...
कोविड-19 के दैनिक मामलों में भारी उछाल, बीते दिन आए 2 लाख 47 हजार से ज्यादा नए केस

भारत में कोविड 19 के दैनिक मामलों में भारी इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटों में 2,47,417 नए कोविड मामले पाए गए हैं जो कि कल की तुलना में 27% अधिक है। वहीं  84,825 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं। अब सक्रिय मामलों की संख्या 11,17,531 है।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 13.11% है।

देश में आज कल से 52,697 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 1,94,720 मामले आए थे।

वहीं ओमिक्रोन के मामलों की बात करें तो इसकी तादाद 5,488 पहुंच गई है।

संक्रमण के मामले इतनी तेजी से बढ़ रहे हैं कि पिछले केवल 16 दिन में कोविड के डेली मामलों में लगभग 39 गुणा मामले बढ़ गए हैं। बता दें कि 28 दिसंबर को 6,358 कोविड मामले सामने आए थे।

पिछले 24 घंटों में 380 मरीजों की मौत हुई है। जबकि पिछले 24 घंटे में 76,32,024 टीके की खुराक दी गई है। अब तक कुल 1,54,61,39,465 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad