देश में कोरोना वायरस का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों में 2,541 नए केस दर्ज हुए हैं। जबकि इस अवधि के दौरान 30 लोगों की मौत इस वायरस से हुई है। वहीं, पूरे भारत में अब तक कुल 522,223 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 16,522 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटों में 1,862 लोगों ने कोरोना को मात दी है और अब तक देश में कुल 42,521,341 लोग कोरोना से सही हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 3,64,210 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अब तक कुल 1,87,71,95,781 लोगों को देश में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
बता दें कि कोरोना की वैक्सीन लगाने में उत्तर प्रदेश राज्य सबसे आगे है। यूपी एकमात्र राज्य है, जिसने 31 करोड़ से अधिक टीके की डोज दी है।
वहीं, राजधानी दिल्ली में कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल आया है और लगातार तीसरे दिन 1 हजार से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब पहुंच गई है। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नये मामले सामने आए और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है। संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है। इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे।
दिल्ली में बीते करीब ढाई महीने में सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं। 12 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज हो गए हैं। 12 फरवरी को सक्रिय मरीजों यानी एक्टिव केस की संख्या 4331 थी।
वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दोनों ही रोगियों की मौत पुणे शहर में हुई। अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है।