देश में कोरोना का प्रभाव जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 36 हजार 83 नए मामले आए, 37 हजार 927 रिकवरी हुईं और 493 लोगों की कोरोना से मौत हुई। बीते दिन देश में कोरोना वायरस की 73 लाख 50 हजार 553 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 54 करोड़ 38 लाख 46 हजार 290 हुआ।
इस बीच केरल की स्थिति अब भी गंभीर है। यहां लगातार 5वें दिन नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। रविवार को 242 बढ़कर यह संख्या 1 लाख 80 हजार 244 हो गई। बीते सोमवार को राज्य में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख 69 हजार 511 थी। अब तक यहां 18 हजार 499 लोगों की इस महामारी से मृत्यु हो चुकी है।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,21,92,576
सक्रिय मामले: 3,85,336
कुल रिकवरी: 3,13,76,015
कुल मौतें: 4,31,225
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19 लाख 23 हजार 863 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 49 करोड़ 36 लाख 24 हजार 440 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।