Advertisement

भारतीय इंजीनियर की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : अमेरिकी दूतावास अधिकारी

नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के एक वरिष्ठ राजनयिक ने अमेरिका के कन्सास में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचीभोटला की हत्या पर खेद जताया और इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
भारतीय इंजीनियर की हत्या बेहद दुर्भाग्यपूर्ण : अमेरिकी दूतावास अधिकारी

दूतावास में सांस्कृतिक मामलों के काउंसलर डॉ. क्रेग एल डिकर ने यहां कहा, ऐसी घटनाओं से मैं घृणा करता हूं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। अमेरिकी लोग भारतीयों के खिलाफ नहीं हैं। राजनयिक यहां एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए थे।

गौरतलब है कि हैदराबाद के इंजीनियर श्रीनिवास की 22 फरवरी को अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बार में हुई गोलीबारी के इस मामले में एक भारतीय और एक अमेरिकी भी घायल हुए थे। हमलावर अमेरिकी नेवी का पूर्व कर्मचारी रह चुका है।

पुलिस को दिए बयान में हमलावर ने कहा कि उसने भारतीयों को मीडिल ईस्ट का नागरिक समझकर गोली मारी। गोली मारे जाने के बाद हमलावर ‘मेरे देश से चले जाओ’ जैसे नारे लगा रहा था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad