Advertisement

इंद्राणी की हालत नाजुक, अगले 48 घंटे अहम

बहुचर्चित शीना बोरा हत्याकांड में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है और मुंबई के जे.जे. अस्पताल के मुताबिक उनकी जिंदगी के लिए अगले 48 घंटे काफी अहम हैं। एक दवा का कथित तौर पर अधिक सेवन करने के बाद इंद्राणी को बाइकुला जेल से जे.जे. अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जे.जे. अस्पताल के डीन डॉ. टी.पी. लहाने ने आज पत्रकारों को बताया, अगले 48 घंटे उनके लिए नाजुक हैं। लहाने से पूछा गया था कि क्या इंद्राणी खतरे से बाहर है।
इंद्राणी की हालत नाजुक, अगले 48 घंटे अहम

लहाने ने कहा, अगले 48 घंटे से पहले हम नहीं कह सकते कि इंद्राणी खतरे के बाहर हैं। 72 घंटे काफी अहम होते हैं, उनमें से 24 घंटे पहले ही बीत चुके हैं। हम 48 घंटे के बाद ही कह सकते हैं कि उनकी हालत में सुधार है या नहीं। उन्होंने कहा, अभी वह गहरी नींद में हैं लेकिन उनका ब्लड प्रेशर और नाड़ी का स्तर सामान्य है। वह जीवनरक्षक प्रणाली पर नहीं रखी गई हैं लेकिन हम उन्हें ऑक्सीजन दे रहे हैं क्योंकि वह खुद से सांस नहीं ले पा रही हैं।

लहाने ने कहा, गैस्टिक जांच में हमें दवा नहीं मिली। यदि दवा शरीर में घुल गई होगी तो मूत्र और खून के नमूनों की जांच रिपोर्ट के जरिये हमें इसका पता लग सकता है। यह रिपोर्ट कल शाम तक आएगी। यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसी कोई खबर सामने आई है कि उन्होंने कल जेल में खुदकुशी की कोशिश की थी, इस पर लहाने ने कहा, हम अभी उसके बारे में कुछ नहीं कह सकते। मीडिया की बड़ी हस्ती पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी को उनकी पहले की शादी से हुई बेटी शीना की हत्या के आरोप में खार पुलिस ने 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था। शीना (24) को बांद्रा स्थित नेशनल कॉलेज के बाहर से कथित तौर पर अपहृत कर लिया गया था और कार में इंद्राणी, उनके पूर्व पति संजीव खन्ना तथा चालक श्यामवर राय ने कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

इस बीच, मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के कल के आदेश का पालन करते हुए महानिरीक्षक (जेल) ने आज सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी। इस बात की भी जांच की जाएगी की क्या इस मामले में जेल अधिकारियों और वहां तैनात मेडिकल कर्मियों की तरफ से कोई चूक हुई। इंद्राणी के वकील ने एक स्थानीय अदालत का रुख कर अस्पताल में उनसे मिलने की अनुमति मांगी और अदालत ने उनकी स्वास्थ्य की स्थिति पर फिर से रिपोर्ट मांगी। सुनवाई के दौरान शीना बोरा हत्याकांड की जांच का जिम्मा संभाल चुकी सीबीआई ने अदालत को बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और मामला काफी गंभीर प्रकृति का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad