Advertisement

कमजोरी से बेहोश हुई थी इंद्राणीः जेल आईजी

अपनी ही बेटी शीना वोरा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार इंद्राणी मुखर्जी की बीमारी के बारे में जेल प्रशासन ने नया दावा किया है। मुंबई के जेल आईजी ने दावा किया है कि इंद्राणी मुखर्जी दवा की अधिक मात्रा या किसी जहर के कारण बेहोश नहीं हुई थी बल्कि वह अत्यधिक कमजोरी के कारण गिर गई थीं। उन्होंने कहा कि इंद्राणी ने पिछले कुछ समय से दवा लेना बंद कर दिया था और इस तरह से बेहोश होने का उनका पुराना इतिहास रहा है।
कमजोरी से बेहोश हुई थी इंद्राणीः जेल आईजी

गौरतलब है कि इंद्राणी मुखर्जी की बीमारी एक पहेली बन गई है। एक निजी अस्पताल के लैब ने दवाई के ओवरडोज़ की पुष्टि की थी। लैब रिपोर्ट के मुताबिक सैंपल में बेंजोडायजेपाईन की मात्रा 2088 मिली जो सामान्य डोज़ में 200 के करीब होती है। वहीं सरकारी लैब रिपोर्ट में कहा गया कि उसके शरीर में ड्रग का ओवरडोज था ही नहीं। जेजे अस्पताल के डीन डॉ. टीपी लहाणे ने भी पिछले शुक्रवार को बताया कि इंद्राणी दवा के ओवरडोज की वजह से बेहोश हुई है मगर दो दिन बाद पिछले रविवार को उन्होंने एएफएसएल रिपोर्ट का हवाला देते हुए ओवरडोज से इंकार कर दिया। इंद्राणी के ठीक होने के बावजूद उनकी बीमारी को लेकर रहस्य बना हुआ था। अब जेल आईजी के दावे से घटना में नया मोड़ आ गया है।

  Close Ad