बीसीसआइ के अध्यक्ष पद के चुनाव में निर्विरोध जीत कर जगमोहन डालमिया ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और इस चुनाव में उनके वरदहस्त प्राप्त उम्मीदवार उन्हीं की पार्टी के अनुराग ठाकुर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। डालमिया को पूर्व बीसीसीआइ अध्यक्ष श्रीनिवासन का समर्थन प्राप्त था जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश की वजह से खुद चुनाव नहीं लड़ सकते थे।
शनिवार देर रात तक अनुराग ठाकुर और शरद पवार का नाम ऊपर चल रहा था लेकिन पूर्वी क्षेत्र मं। समर्थन के अभाव में उनकी बात बन नहीं पाई। वहां की छहों इकाइयां डालमिया के पक्ष में थीं। पवार अमित शाह की दूसरी पसंद होते। डालमिया एक दशक बाद दोबारा अध्यक्ष बन रहे हैं। वह पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसिएशन के अध्यक्ष हैं। बीसीसआइ महासचिव पद के लिए ठाकुर और संजय पटेल के बीच कड़ा मुकाबला है।