Advertisement

मुंबई जेल में बंद 80 वर्षीय एक्टिविस्ट वरवरा राव कोरोना पॉजिटिव, भीमा-कोरेगांव मामले में हैं आरोपी

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में मुंबई की जेल में बंद 80 वर्षीय एक्टिविस्ट और कवि वरवरा राव कोरोना...
मुंबई जेल में बंद 80 वर्षीय एक्टिविस्ट वरवरा राव कोरोना पॉजिटिव, भीमा-कोरेगांव मामले में हैं आरोपी

भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में मुंबई की जेल में बंद 80 वर्षीय एक्टिविस्ट और कवि वरवरा राव कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्हें जे जे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद उनका कोविड टेस्ट कराया गया, जो पॉजिटिव पाया गया है। 

जेजे अस्पताल के डीन डॉ. रंजीत मनकेश्वर ने कहा कि उनमें अब तक कोविड-19 के कोई लक्षण नहीं दिखे है। उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई नहीं हो रही है और वह स्थिर है। उन्हें जल्द कोविड अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा।   

ये भी पढ़ें: कोर्ट ने गिरफ्तार कार्यकर्ता वरवरा राव की मेडिकल रिपोर्ट तलब की, चक्कर आने पर कराया था अस्पताल में भर्ती

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad