Advertisement

कोयला घोटाला: विशेष अदालत ने दी मनमोहन सिंह को बड़ी राहत

सीबीआई की विशेष अदालत ने कोयला घोटाला में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बड़ी राहत दी है। अदालत ने कहा है कि मनमोहन सिंह के सामने यह मानने का कोई कारण नहीं था कि तत्कालीन कोयला सचिव एचसी गुप्ता ने कोल ब्लॉक आवंटन के लिए नियमों का पालन नहीं करने वाली कंपनी की सिफारिश की है।
कोयला घोटाला: विशेष अदालत ने दी मनमोहन सिंह को बड़ी राहत

इस मामले में एचसी गुप्ता को दोषी ठहराने वाले जज भरत पराशर ने कहा है कि पूर्व कोयला सचिव ने प्रधानमंत्री के सामनेे गलत तरीके से तथ्य पेश किए। जबकि मनमोहन सिंह को गुप्ता की अध्यक्षता वाली स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर फैसला लेना था। उल्लेखनीय है कि उस समय कोयला मंत्रालय का प्रभार भी मनमोहन सिंह के पास ही था।  

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, विशेष अदालत ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री के पास यह मान लेने की कोई वजह नहीं थी कि कोल ब्लाॅॅॅक के आवंटन में दिशानिर्देशों का पालन नहीं हुआ। ऐसा प्रतीत होता है कि मनमोहन सिंह ने यह सोचकर स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों को मंजूर किया कि कोयला मंंत्रालय में आवेदनों की जांच हुई होगी। या फिर स्क्रीनिंग कमेटी ने दिशानिर्देशों का पालन किया होगा। 

कोयला घोटाले से जुड़े एक मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता और मंत्रालय निदेशक रहे केसी सामरिया को कोल ब्लॉक आवंटन में गड़बड़ियों का दोषी ठहराया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad