पुणे में हुए एक कार्यक्रम में डेका असम के युवाओं के एक दल का नेतृत्व करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मिला और वहां सेल्फी भी ली। शाह महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्र सरकार के 'स्किल इंडिया' की तर्ज पर शुरू की जा रही 'प्रमोद महाजन स्किल एंड आंत्रप्रेन्योरशिप' के उद्घाटन के अवसर पर यहां आए थे। हालांकि इन युवाओं ने समारोह में भाग नहीं लिया और अमित शाह भी इस समारोह के तुरंत बाद चले गए। उनसे किसी ने मुलाकात नहीं की।
बाद में डेका ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। आपको बता दें कि 24 अप्रैल को जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले मानस डेका पर हमला करने का आरोप लगाया था। मुंबई पुलिस ने इस मामले में शिकायत भी दर्ज की थी। हालांकि बाद में पुलिस ने कन्हैया कुमार के दावों को झूठा करार दे दिया था। इस घटना के बाद कन्हैया ने ट्वीट कर डेका को कट्टर बीजेपी समर्थक बताया था।