भारत यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तान समर्थक आतंकी जसपाल अटवाल को दिल्ली में दिए जाने वाले विशेष भोज पर आमंत्रित किया, हालांकि बाद में यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस मसले पर जहां सवाल उठ रहे हैं। वहीं कनाडा के पीएमओ की ओर से सफाई भी दी गई है।
इसके अलावा अटवाल की दो अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें ट्रूडो की पत्नी सोफिया और उनके एक मंत्री के साथ भी वे दिखाई दे रहे हैं।
Jaspal Atwal, a convicted Khalistani terrorist who was active in the banned Int'l Sikh Youth Federation, photographed w/Canadian PM's wife Sophie Trudeau at an event in Mumbai on 20 Feb. He was also invited for formal dinner with Canadian PM, invite being rescinded now (CBC News) pic.twitter.com/pT7P3eLq1L
— ANI (@ANI) February 22, 2018
Canadian Minister of Infrastructure and Communities Amarjeet Sohi, photographed with Jaspal Atwal at in Mumbai on 20 Feb. Atwal, a former member of banned terrorist group Int'l Sikh Youth Federation, was invited for dinner with #JustinTrudeau in Delhi, today (CBC News) pic.twitter.com/cO3h3YcUUA
— ANI (@ANI) February 22, 2018
बता दें कि अटवाल 32 साल पहले पंजाब के एक मंत्री पर जानलेवा हमला करने का दोषी है। अटवाल को पंजाब के पूर्व मंत्री मलकीत सिंह सिंद्धू पर 1986 में वैंकूवर आइलैंड में जानलेवा हमला करने के मामले में दोषी ठहराया गया था। जसपाल उन चारों लोगों में शामिल था, जिन्होंने सिद्धू की कार पर गोलियां चलाई थीं।
Jaspal Atwal was convicted of the attempted murder of Punjab minister, Malkiat Singh Sidhu, on Vancouver Island in 1986, he was one of four men who ambushed & shot at Sidhu's car. (Pic: Invite to Jaspal Atwal for dinner with Canadian PM #JustinTrudeau, Source: CBC News) pic.twitter.com/dqZpWEwgls
— ANI (@ANI) February 22, 2018
ट्रूडो पर पहले भी खालिस्तान समर्थक होने के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन तस्वीर और विशेष भोज में आमंत्रण के बाद अब विवाद और गहरा गया है।
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, "हमारी बेवकूफी थी हमने बैकग्राउंड चैक नहीं किया। और कनाडा वाले जो कहते हैं कि हम खालिस्तानियों को समर्थन नहीं करते, उन्होंने उनको कैसे अनुमति दिया।"
कनाडा पीएमओ की सफाई
कनाडा के पीएमओ ने सफाई देते हुए बयान जारी किया है, “इस व्यक्ति (खालिस्तानी आतंकवादी जसपाल अटवाल) को किसी भी कार्यक्रम के लिए कभी भी आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था, और उनके निमंत्रण को रद्द कर दिया गया है। हम यह कैसे हुआ यह देखने की प्रक्रिया में हैं।”
This individual( Khalistani terrorist Jaspal Atwal) should never have been invited to any event on the program, and his invitation has been rescinded. We are in the process of looking into how this occurred: Canada PMO
— ANI (@ANI) February 22, 2018