Advertisement

खतौली हादसा: रेलवे ने माना, पटरियों पर चल रहा था मरम्मत का काम

रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "पटरी पर मरम्मत का काम किया जा रहा था।
खतौली हादसा: रेलवे ने माना, पटरियों पर चल रहा था मरम्मत का काम

उत्कल एक्सप्रेस हादसे पर बड़ा खुलासा हुआ है। रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "पटरी पर मरम्मत का काम किया जा रहा था। जांच से पता चल जाएगा कि दुर्घटना के क्या कारण हैं।" उन्होंने कहा, ‘’ट्रैक पर जो भी काम चल रहा था, उसकी जांच की जा रही है। इस मामले में जीआरपी ने भी एफआईआर दर्ज कर ली है।’’


 

स्टेशन मास्टर को नहीं थी जानकारी

साथ ही समाचार चैनल एबीबी न्यूज के मुताबिक खतौली के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट राजेंद्र सिंह का दावा है कि स्टेशन मास्टर को तकनीकी खराबी की कोई जानकारी नहीं थी।

स्टेशन सुपरिंटेंडेंट का कहना है कि  जब ये दुर्घटना हुई तब स्टेशन मास्टर प्रकाश सिंह ड्यूटी पर थे, जिन्हें इंजीनियरिंग विभाग ने किसी तकनीकी खराबी की सूचना नहीं दी थी। राजेंद्र सिंह के मुताबिक अगर इंजीनियरिंग विभाग से सूचना मिलती तो ट्रेन रोकी जा सकती थी और ये बड़ी दुघटना नहीं होती।

गौरतलब है कि पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें लगभग 23 यात्रियों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad